The festival of Akshaya Tritiya is celebrated every year on the third day of Shukla Paksha of Vaishakh month. On the day of Akshaya Tritiya, by doing auspicious work, charity, bathing, worship and penance, auspicious results are obtained. There is also a tradition of buying gold and silver jewelery on this day. By buying gold and silver on this day, bringing home the blessings of Goddess Lakshmi remains. Apart from this, the purchase of things like vehicles or houses is also done on this day. On this day, Venus will form Malavya Raja Yoga by staying in its exalted sign Pisces. At the same time, when Jupiter is in Pisces, Hans Raja Yoga and Saturn in its own house will form Shasha Raja Yoga. Such position of planets on Akshaya Tritiya is considered very auspicious. You can do Manglik work at any time during such Abuja Muhurta. You can buy gold, silver, house, land, shop, vehicle or property. Watch Video and Know Akshaya Tritiya 2022 Shubh Chaugadiya Muhurat..
अक्षय तृतीया का त्योहार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य, दान-पुण्य, स्नान, पूजा और तपस्या करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की भी परंपरा है। इस दिन सोना-चांदी खरीदकर घर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा वाहन या मकान जैसी चीजों की भी खरीदारी इस दिन होती है। इस दिन शुक्र अपनी उच्च की राशि मीन में रहकर मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे। वहीं, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राजयोग और शनि के अपने घर में होने से शश राजयोग बनेगा। अक्षय तृतीया पर ग्रहों की ऐसी स्थिति बहुत शुभ मानी जा रही है। ऐसे अबूझ मुहूर्त में आप किसी भी समय मांगलिक कार्य कर सकते हैं। सोना, चांदी, घर, जमीन, दुकान, वाहन या प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं। वीडियो में जानें अक्षय तृतीया 2022 शुभ चौघड़िया मुहूर्त...
#AkshayaTritiya2022